Sunam Daily Activity


विधायक अमन अरोड़ा ने लोगों की सेवा के लिए मरहूम पिता की याद में शुरू करवाई नि:शुल्क मोबाइल क्लीनिक
विधायक अमन अरोड़ा ने लोगों की सेवा के लिए मरहूम पिता की याद में शुरू करवाई नि:शुल्क मोबाइल क्लीनिक

सुनाम ऊधम सिंह वाला, (सुभाष भारती):
क्षेत्र सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिक योजना से प्रेरित होकर नि:शुल्क मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ किया है। विधायक अरोड़ा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने पिता स्वर्गीय भगवान दास अरोड़ा की याद में लोगों को न सिर्फ नि:शुल्क सेहत सुविधाएं देने का बीड़ा उठाया है, बल्कि इसी मोबाइल क्लीनिक को सेवा केंद्र का रूप भी दिया है। अरोड़ा ने बताया कि उक्त मोबाइल क्लीनिक चलता फिरता अस्पताल है और जनकल्याण की योजनाओं की औपचारिकताएं भी इस गाड़ी में पूरी करके लोगों को तुरंत सौंपी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुनाम हलके के लोगों को सर्विस ऐट डोर स्टेप (सेवाएं आपके द्वार) सुविधा प्रदान करवाई गई है। उक्त मोबाइल क्लीनिक हलके के प्रत्येक गांव में पहुंचकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेगी। इस गाड़ी में एमबीबीएस, एमडीएस व बीडीएस डाक्टर हाजिर रहेंगे। इसके अलावा टैस्ट करने के लिए गाड़ी में ही लैब स्थापित की गई है। मरीजों की जांच करके तुंरत दवा भी नि:शुल्क दी जाएगी तथा गाड़ी में आक्सीजन का प्रबंध किया गया है।
विधायक अरोड़ा ने कहा कि इस गाड़ी में मिन्नी सेवा केंद्र स्थापित किया गया है जिसमें लोगों की पेंशन संबंधी दिक्कत, आधार कार्ड, दाल आटा और शगुन स्कीम की मुश्किलों का निपटारा भी किया जाएगा। सुनाम हलके के गांव बड़रूखां से विधायक अरोड़ा ने इस अभियान का आगाज बुधवार को किया। अरोड़ा ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है लेकिन वह अपने स्तर पर लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।









.